Free Bus Yatra: अगले 5 दिनो तक राजस्थान में होगी बस यात्रा फ्री, सरकार ने जारी किया आदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Bus Yatra: आज हम राजस्थान पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए है। जैसा कि आपको पता है कि रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 तथा 28 फरवरी के दिन आयोजित करवाई जायेगी, जिसमे लाखो अभ्यर्थी शामिल होंगे। बता दे उनके लिए सरकार ने एक आदेश जारी किया है कि परीक्षा केंद्र तक मुफ्त में उन्हे फ्री बस सुविधा दी जायेगी।

बता दे यह सुविधा राजस्थान रोडवेज में ब्लू लाइन बसों में दिए जाने का प्रावधान निर्धारित किया गया गई। यदि आप भी रीट की परिक्षा देने वाले है तो आपके लिए यह लेख अत्यंत महत्वपूर्ण है फ्री बस सुविधा के पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

Free Bus Yatra For REET Exam

27 और 28 फरवरी में आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में करीब लाखो अभ्यर्थियों को फ्री बस की सुविधा मिलने वाली है। बता दे 14 लाख 29 हजार 800 अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र में जाने के लिए निःशुल्क बस में सफर कर पाएंगे। आदेशानुसार ब्लू बस जिसमे अभ्यर्थी मुफ्त में सफर कर पाएंगे, उन बसों का प्रस्थान 27 फरवरी को सुबह से होगा जो कि अगले दिन परीक्षा की समाप्ति तक चलेगी।

फ्री में रेल सेवा भी मिलेगी

आपको बता दे कि रीट अभ्यर्थियों को उत्तर पश्चिम के द्वारा भी मुफ्त में रेल की सुविधा का एलान किया गया है। परिष्ठार्थी सुरक्षित व सुगम रेल यात्रा कर सके इसके लिए श्रीगंगानगर व भरतपुर-जयपुर भरतपुर, गंगानगर-दौराई अजमेर में रेल सेवा का संचालन किया जायेगा। इसके अलावा उत्तर पश्मित रेलवे के मुख्य जनसंपर्क आधिकारिक कैप्टन सचित किरण ने कहा कि श्रीगंगानगर दोराई श्री गंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवा श्रीगंगानगर से 27 फरवरी को 3:15 बजे से निकलेगी और अगले दिन 6:55 तक दोराई पहुंचेगी।

साथ ही भरतपुर से जयपुर और फिर जयपुर से भरतपुर तक के सफर हेतु ट्रेन को भरतपुर से बुधवार को रवाना किया जायेगा। वही मेड़ता से भी इस रीट स्पेशल ट्रेन को भरतपुर के परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को पहुंचाने के लिए विधवार को यह सेवा उपलब्ध हो जायेगी।

 Free Bus Yatra Update

राजस्थान रोडवेज फ्री यात्रा का नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raj Kumar, a passionate writer from Rajasthan, focuses on education and government jobs, exam-related topics. With 3 years of experience in the field, he has been sharing valuable insights through the exam news section of rajasthanssoidlogin.com since 2024.

Leave a Comment