अगर आपके पास दो पहिया या चार पहिया वाहन है और आप उसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी उतना ही अनिवार्य है क्योंकि यदि चेकिंग के दौरान आपको वाहन चलाते हुए बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको मोटी पेनाल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है।
तो आज की इस पोस्ट में हम घर बैठे मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया (Mobile Se Driving Licence Kaise Banaye ?) के विषय में जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से हर वो व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है जिसने अब तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया और वाहन का इस्तेमाल कर रहा।
Mobile Se Driving Licence Kaise Banaye
दोस्तों अगर आपकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और आप किसी वाहन को ड्राइव करते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध होना जरूरी है ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है जिसकी आवश्यकता कई सरकारी गतिविधियों के दौरान पड़ सकती है।
आपको बता दें, जो नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं उन्हें पहले लर्निंग लाइसेंस(Learning Licence) प्राप्त करना होता है यह दस्तावेज आपको वाहन चलाना सीखने की अनुमति देता है जिसकी वैधता 6 महीने की होती है फिर इसी लर्निंग लाइसेंस के आधार पर ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होता है।
लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क – 790 रुपए
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क – 2350 रुपए
मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले लर्निंग लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है जो निम्न स्टेप्स को फॉलो करने से प्राप्त हो सकता है :-
मोबाइल से लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सबसे पहले ब्राउज़र से परिवहन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा।
यहां आपको कई ऑप्शंस देखने को मिलेंगे जिनमें से online service वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको driving licence related service का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक कर दें।
इसके बाद apply for learner licence वाले लिंक पर क्लिक कर दें।
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा इसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारी सही-सही ध्यान पूर्वक दर्ज कर दें।
फिर मांगे जाने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें।
इतना करने के पश्चात ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर Submit बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म जमा कर दें।
इसके बाद आपको एक ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना होगा जिसमें आपसे ट्रैफिक नियमों पर आधारित 10-15 सवालों को जवाब देना होगा।
टेस्ट पास करने पर आपको लर्नर लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा।
लर्नर लाइसेंस मिलने के 30 दोनों बाद और 6महीने के भीतर आपको परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा।