Railway ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के करीब 10 हजार पदों पर जल्द होगी नई भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जल्दी ही असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में लिखित परीक्षा (सीबीटी परीक्षा) आयोजित कराई जाएगी। हाल ही में इस भर्ती के तहत रेलवे जोन वाइज पदों की संख्या जारी की गई है।

Railway ALP Recruitment 2025

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 9979 रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीकृत भर्ती अधिसूचना जारी करने के लिए स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही भर्ती की अधिसूचना विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएगी। बता दें, वर्तमान में रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के 18799 पदों पर भर्ती चल रही है जिसके लिए आवेदन फार्म 20 जनवरी से 19 फरवरी 2024 तक आमंत्रित किए गए थे और 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक इसकी सीबीटी-1 परीक्षा  आयोजित कराई गई थी।

वहीं अब सीबीटी-2 यानी द्वितीय चरण की परीक्षा 19 एवं 20 मार्च 2025 को आयोजित की गई है। इस भर्ती परीक्षा के पूरे होते ही नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा इस बार रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर नई भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

रेलवे जोन वाइज पदों की संख्या जारी 

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के अंतर्गत सेंट्रल रेलवे के लिए 376 पद, ईस्ट कोस्ट रेलवे के लिए 1461 पद, पूर्व मध्य रेलवे के लिए 700 पद, ईस्टर्न रेलवे के लिए 768 पद, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के लिए 508 पद, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के लिए 100 पद और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लिए 125 पद शामिल किए गए हैं।

इसके अलावा उत्तर रेलवे के लिए 521 पद, उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए 679 पद, दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए 796 पद दक्षिण मध्य रेलवे के लिए 989 पद, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 568 पद, दक्षिण रेलवे के लिए 510 पद, पश्चिम रेलवे के लिए 885 पद, पश्चिम मध्य रेलवे के लिए 759 पद मेट्रो रेलवे कोलकाता के लिए 225 पद भी शामिल किए गए हैं।

Railway ALP Vacancy 2025 Update 

बीते 19 मार्च 2025 की तारीख को रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे जोन वाइज पदों की संख्या जारी की गई। इस नई भर्ती के तहत 16 जून से रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और बहुत जल्द ही इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा जिसे अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड भर्ती के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Raj

Raj Kumar, a passionate writer from Rajasthan, focuses on education and government jobs, exam-related topics. With 3 years of experience in the field, he has been sharing valuable insights through the exam news section of rajasthanssoidlogin.com since 2024.

Leave a Comment