Online birth certificate Rajasthan: जन्म प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उतारकर सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाना एकदम आसान कर दिया है। अब हर व्यक्ति अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और बर्थ सर्टिफिकेट बनने के बाद घर से ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अगर आप भी अपने बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो बर्थ एंड डेट सर्टिफिकेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Rajasthan birth certificate
जन्म प्रमाण पत्र एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हमारी नागरिकता और पहचान को प्रमाणित करता है। भारत में अक्टूबर 2023 से जन्म प्रमाण पत्र को आधार कार्ड के समान ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। बच्चों के एडमिशन से लेकर उसकी नौकरी तक के लगभग सभी कामों में जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है और इसकी महत्वता के चलते ही भारत सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उतारा है ताकि हर कोई अपने बच्चों का सर्टिफिकेट आसानी से बनवा सके।
Birth Certificate Apply Online 2025
अगर आपके बच्चे का जन्म किसी सरकारी अस्पताल में हुआ है तो उसका बर्थ सर्टिफिकेट अस्पताल में ही बन जाता है क्योंकि सरकारी अस्पताल इसके लिए अधिकृत है लेकिन वहीं अगर आपके बच्चे का जन्म किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ है तो आपको बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता है जोकि 7 दिनों से 10 दिनों के भीतर बन जाता है हालांकि 21 दिनों के बाद भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है।
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने सम्बंधी आवश्यक दस्तावेज
माता-पिता का आधार कार्ड, राशन कार्ड/निवास प्रमाण पत्र, अस्पताल द्वारा बच्चे के जन्म से संबंधित प्रमाण या संबंधित दस्तावेज/आंगनबाड़ी द्वारा जारी टीकाकरण कार्ड इत्यादि।
Online Birth Certificate Rajasthan
यदि आपके बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ है तो जन्म प्रमाण पत्र के लिए उसी अस्पताल में ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है वहीं यदि आपके बच्चे का जन्म किसी प्राइवेट अस्पताल में हुआ है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको बर्थ एंड डेथ सर्टिफिकेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा।
यहां पूछी जाने वाली सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
अब अपने ईमेल आईडी पर प्राप्त लिंक की सहायता से यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लें।
इसके बाद वेबसाइट पर वापस से जाएं और अपनी आईडी लॉगिन करें।
इसके बाद बर्थ सर्टिफिकेट के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फार्म में सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें और मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
अब फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट प्राप्त कर लें।
फिर इसके बाद नगर पालिका या संबंधित रजिस्ट्रार के एड्रेस पर जाकर फॉर्म का प्रिंट आउट और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
यहां आपको एक रसीद प्राप्त होगी उसके बाद रजिस्ट्रार द्वारा आपकी सभी डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा और उसके दो सप्ताह के भीतर आपका बर्थ सर्टिफिकेट बन जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करें – क्लिक करें