Rajasthan BSTC Syllabus 2025: राजस्थान प्री डीएलएड सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (VMOU) इस वर्ष प्री बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BSTC) परीक्षा आयोजित कर रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें Rajasthan BSTC Syllabus 2025 और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में, हम राजस्थान बीएसटीसी 2025 के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का विस्तार से विवरण दे रहे हैं।

Rajasthan BSTC Syllabus 2025

BSTC 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 5 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही 6 मार्च से 11 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है। नोटिफिकेशन के अनुसार बीएसटीसी 2025 की प्रवेश परीक्षा 1 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

इवेंटविवरण
परीक्षा नामराजस्थान प्री बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BSTC)
परीक्षा संस्थावर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (VMOU)
कोर्स प्रकारPre D.El.Ed (BSTC)
परीक्षा स्तरराज्य स्तरीय
परीक्षा मोडऑफलाइन
कुल प्रश्न200
कुल अंक600
आधिकारिक वेबसाइटpredeledraj2025.in

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2025

BSTC परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका कुल अंक भार 600 होगा। परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे होगी और इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य ज्ञान50150
मानसिक क्षमता50150
शिक्षण योग्यता50150
i. भाषा योग्यता (अंग्रेजी)2060
ii. भाषा योग्यता (संस्कृत)
या
iii. भाषा योग्यता (हिंदी)
3090
कुल200600

प्रश्न पत्र चार भागों (अ, ब, स, द) में बंटा होगा। खंड ‘द’ को तीन भागों में विभाजित किया जाएगा: (I) अंग्रेजी, (II) संस्कृत और (III) हिंदी। खंड अ, ब, स और खंड ‘द’ का अंग्रेजी भाग सभी को हल करना होगा। “संस्कृत” भाग उन उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा जो D.El.Ed. संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, जबकि “हिंदी” भाग D.El.Ed. सामान्य पाठ्यक्रम के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक होगा।

Rajasthan Pre DELED Syllabus 2025 Topic Wise

Rajasthan BSTC Syllabus 2025 को चार खंडों में विभाजित किया गया है :–

  • मानसिक क्षमता
  • सामान्य जागरूकता
  • शिक्षण योग्यता
  • भाषा क्षमता
    • अंग्रेजी
    • संस्कृत/हिंदी

मानसिक क्षमता (Mental Ability)

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).

सामान्य ज्ञान (GK)

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).

शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)

Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

भाषा योग्यता (Language Ability)

बीएसटीसी परीक्षा के पैटर्न में अंग्रेजी और हिंदी/संस्कृत को मिलाकर तीन भाग होंगे। अंग्रेजी का भाग सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा, जबकि हिंदी और संस्कृत में से किसी एक का चयन कर उसे हल करना होगा।

अंग्रेजी (English)

Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

हिंदी और संस्कृत में से किसी एक का चयन कर उसे हल करना होगा।

हिंदी (Hindi)

शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द। युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

संस्कृत (Sanskrit)

स्वर और व्यंजन (उच्चारण स्थान सहित), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग), धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्. लकार और विधिलिंगलकार), उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग संधि), समास (तत्पुरुष, द्विगु और कर्मधारय समास), लिंग और वचन, विभक्तियां और कारक ज्ञान।

BSTC Syllabus 2025 PDF Download

राजस्थान बीएसटीसी 2025 का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर PDF के रूप में उपलब्ध है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से सिलेबस डाउनलोड कर पूरी तैयारी करें।

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sanjay Verma, a Rajasthan-based writer, specializes in education and government job-related topics. With four years of industry experience, he has been contributing to the Job section of rajasthanssoidlogin.com since 2024.

Leave a Comment