Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: जेल प्रहरी का नया एग्जाम पैटर्न और सिलेबस पीडीएफ जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। नीचे दिए गए लिंक से आप Jail Prahari Syllabus 2025 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025

राजस्थान सरकार ने जेल प्रहरी भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक सिलेबस जारी कर दिया है। जेल प्रहरी भर्ती के लिए परीक्षा 9 से 12 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होगी। जो उम्मीदवार Jail Prahari Bharti 2025 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें सिलेबस डाउनलोड कर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 803 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जेल प्रहरी का नया एग्जाम पैटर्न

RSMSSB राजस्थान जेल वार्डर परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी:

1. लिखित परीक्षा

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET)

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
विवेचना एवं तार्किक योग्यता451802 hour
सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक25100
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि30120
कुल100400
  • परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं।
  • कुल 400 अंक निर्धारित हैं।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 Topic Wsie

राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 को तीन मुख्य विषयों में विभाजित किया गया है:

1. विवेचना एवं तार्किक योग्यता

2. सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक

3. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि

विवेचना एवं तार्किक योग्यताः

तार्किक और विश्‍लेषणात्‍मक योग्‍यताएं : कथन और परिकल्‍पनाऍ, कथन और तर्क कथन और निष्‍कर्ष कथन और कार्यवाही, सख्या श्रृंखला अक्षर श्रृंखला, बे-मेल ढूढ़ना, कोडिंग-डिकोडिंग, भिन्‍न और उनके उप विभाजन से संबंधित समस्याएं इत्‍यादि।

सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएंः

खेल, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे, राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्व तथा राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों में शामिल होते हैं।

सामान्य विज्ञानः

भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं उसके नियम, आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीर की संरचना एवं अंग तंत्र, प्रमुख मानव रोग, उनके कारक एवं निदान तथा अपशिष्ट प्रबंधन।

आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतनः

आपदा प्रबन्धनः परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ) की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा।

आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो – आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।

आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय।

पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अतिदोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाः

संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण।

सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।

राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका।

राज्य का प्रशासनिक ढांचाः मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा।

राजस्थान का इतिहास संस्कृति, कला, भूगोल, अर्थशास्त्र

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृतिः

ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियाँ, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि ।

भूगोलः

स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्याः आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि ।

अर्थशास्त्र- राजस्थानः

ग्रामीण विकास, राज्य के विकास में उद्योग, कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका, राज्य की अर्थव्यवस्था- विशेषताएँ और समस्याए, राज्य की आय, बजट की अवधारणा, राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ इत्यादि ।

राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sanjay Verma, a Rajasthan-based writer, specializes in education and government job-related topics. With four years of industry experience, he has been contributing to the Job section of rajasthanssoidlogin.com since 2024.

Leave a Comment