Rojgar Mela: यदि आप बेरोजगार है तो आपके लिए हम एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए है। आपको बता दे राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में आने वाली 29 तारीख के दिन विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जाने वाला है। जिससे कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल पाएगा। यदि आप भी इस रोजगार मेले में शामिल होना चाहते है तो आपको सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच में जनपद के यूथ हॉस्टल जयपुर में जाना होगा। इस रोजगार मेले की सम्पूर्ण जानकारी हेतु लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।
Rojgar Mela Jaipur 2025
राजधानी जयपुर में यह रोजगार मेला उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उपनिदेशक श्रीमती नवरेखा, खेल विभाग, जिला प्रशासन जयपुर और युवा मामले एवं तथा कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। बता दे इस मेले में निर्माण, बैंकिंग, आईटी, सिक्योरिटी, लॉजिस्टिक, कॉल सेंटर, बीमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों की 30 से अधिक निजी कंपनियां भाग लेंगी।
जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों के द्वारा करीब 2000 बेरोजगार युवाओं को नौकरियां दी जायेगी। इसकी खास बात है कि युवाओं को मौके पर ही इंटरव्यू देने का अवसर मिलेगा, और सफल उम्मीदवारों का प्राथमिक चयन उसी समय किया जाएगा। यह मेला युवाओं को सीधे नौकरी पाने का शानदार मौका देगा।
प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता
रोजगार मेले को आयोजित करने वाले विभागो के अधिकारियों से जानकारी मिली कि विभिन्न शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को रोजगार देने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन होने का रहा है। उनके मुताबिक आईटीआई, आरएसएलडीसी, एनसीएस आदि योग्यता वाले अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेकर बेरोजगारी की समस्या से बाहर निकल पाएंगे। इसके अलावा रोजगार मेले में सेना भर्ती कार्यालय भी उपस्थित होंगे यानी सेना में जाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए भी यह मेला अत्यंत उपयोगी है।
रुचि और योग्यता के मुताबिक रोजगार
इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रकार के क्षेत्र की नौकरियां उपलब्ध रहने वाली है, जिससे युवाओं को उनकी रुचि और कुशल के अनुसार रोजगार मिलेगा। बता से इस रोजगार मेले में कक्षा 10वी, 12वी, आईटीआई, स्नातक, पॉलिटेक्निक, स्नातकोत्तर, आदि योग्यता वाले अभ्यर्थी सम्मिलित होकर अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।
यदि आप इस रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले हो तो आपको अपने साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर जाना है।