RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग का नया एग्जाम कैलेंडर जारी, यहाँ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2025 के लिए अपनी सभी भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में अप्रैल से दिसंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं की पूरी जानकारी दी गई है। इस बार कुल 27 भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे।

RPSC Exam Calendar 2025 जारी

लंबे समय से परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है। अब उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथियों के अनुसार तैयारी की रणनीति बना सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग समय-समय पर विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है और हर वर्ष परीक्षा कैलेंडर जारी करता है, ताकि अभ्यर्थियों को पहले से ही परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी मिल सके।

महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां

परीक्षा का नामपरीक्षा तिथि
कृषि अधिकारी20 अप्रैल 2025
पीटीआई4 से 6 मई 2025
जियोलॉजिस्ट असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर7 मई 2025
सूचना संपर्क अधिकारी17 मई 2025
सीनियर साइंटिफिक परीक्षा12 से 16 मई 2025
सहायक आचार्य मेडिकल12 से 16 मई 2025
सहायक अभियोजन अधिकारी-मेन1 जून 2025
सहायक आचार्य23 जून से 6 जुलाई 2025
लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा23 जून से 6 जुलाई 2025
टेक्निकल असिस्टेंट जिओ फिजिक्स7 जुलाई 2025
बायोकेमिस्ट7 जुलाई 2025
जूनियर केमिस्ट8 जुलाई 2025
सहायक टेस्टिंग अधिकारी8 जुलाई 2025
सहायक निदेशक विज्ञान प्रौद्योगिकी9 जुलाई 2025
रिसर्च असिस्टेंट10 जुलाई 2025
उपकारापाल13 जुलाई 2025
असिस्टेंट फिशरीज विकास अधिकारी29 जुलाई 2025
ग्रुप इंस्ट्रक्टर सर्वेयर अप्रेंटिसशिप29 जुलाई 2025
उप आचार्य सुपरिंटेंडेंट आईटीआई30 जुलाई से 1 अगस्त 2025
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर17 अगस्त 2025
सीनियर टीचर7 से 12 सितंबर 2025
प्रोटेक्शन ऑफिसर13 सितंबर 2025
भू वैज्ञानिक31 अगस्त 2025
सहायक अभियंता संयुक्त28 सितंबर 2025
सहायक सांख्यिकी अधिकारी12 अक्टूबर 2025
सब इंस्पेक्टर दूरसंचार9 नवंबर 2025
सहायक प्रोफेसर1 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर, 22 से 24 दिसंबर 2025

RPSC Exam Calendar 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर “इंपॉर्टेंट लिंक” सेक्शन में जाएं।
  3. “टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद PDF फाइल खुल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

आरपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करें बेहतर तरीके से

जो उम्मीदवार आरपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे इस कैलेंडर के आधार पर अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं। परीक्षा तिथियों के अनुसार विषयवार योजना बनाकर नियमित अभ्यास करना सफलता की कुंजी हो सकता है। साथ ही, आप हमारे व्हाट्सअप चैनल को जरूर जॉइन कर लें, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से चूक न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Raj

Raj Kumar, a passionate writer from Rajasthan, focuses on education and government jobs, exam-related topics. With 3 years of experience in the field, he has been sharing valuable insights through the exam news section of rajasthanssoidlogin.com since 2024.

Leave a Comment